Notices
                                         विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति के संबंध में
11, Oct 2021
                                    11, Oct 2021
                                        प्रिय अभिभावक, सादर अभिवादन  
कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति की समीक्षा करने पर यह बात संज्ञान में आयी है कि कुछ विद्यार्थी बिना किसी उचित कारण के विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। 
ऐसी आदत न केवल बच्चों को अनुशासनहीन बनाती है अपितु उनकी सीखने की गति को भी मद्धम करती है। 
अभिभावकों का कर्त्तव्य है कि वे अपने बच्चे को नित्य प्रति विद्यालय भेजें। बोर्ड के नियमानुसार कक्षाओं में विद्यार्थी की उपस्थिति पूरी न होने पर उसे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। 
आपके सक्रिय सहयोग के बिना वांछित परिणाम संभव नही हैं। 
अपने बच्चे की कक्षा में  Attendance स्कूल एप पर निरंतर चेक करते रहें ऐसी अपेक्षा है।
अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल करने में विद्यालय को सहयोग दें। 
भवदीय
-आदेश कुमार
 प्रधानाचार्य                                    
                                    
    